कल भारी वाहनों के खिलाफ दिया ज्ञापन, आज ट्रक जब्त किया

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने आज अटल पार्क (Atal Park) के पास अग्रवाल हार्डवेयर के सामने लोहे के सरियों से भरा ट्रक जब्त किया है। शहर में प्रतिबंधित समय में भारी वाहनों के प्रवेश के खिलाफ मंगलवार को ही भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) ने ज्ञापन देकर इस स्थान का जिक्र किया था। आज यहां रोड पर ट्रक (Truck) खड़े होने की सूचना पर पुलिस (Police) ने पहुंचकर ट्रक जब्त कर थाने में खड़ा कराया है।

अटल पार्क स्थित अग्रवाल स्टील दुकान के सामने खड़े लोहे के सरियों से भरे दो ट्रक को यातायात पुलिस ने जब्त किया है। रोज इस दुकान के सामने ट्रक रखे होने से यातायात प्रभावित होने के साथ ही राहगीरों पर जान का खतरा बना रहता है। इस दुकानदार द्वारा दिन में प्रतिबंध के बावजूद ट्रक बुलाये जा रहे हैं। एक विवाद बना विरोध की वजह दरअसल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता विनायक दुबे (Vinayak Dubey) और अग्रवाल हार्डवेयर के संचालक के मध्य ऑन लाइन पेमेंट (Online Payment) को लेकर पिछले दिनों विवाद हुआ था।

इस व्यक्तिगत विवाद के बाद कल मंगलवार को भाजयुमो ने भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर ज्ञापन दिया था, और अटल पार्क के आसपास का स्थान बताया था, आज पुलिस ने यह कार्रवाई कर दी। अग्रवाल हार्डवेयर के सामने ही अटल पार्क का एक गेट भी है, जो शुरुआत से ही बंद रहता है, अब इसे भी खोलने की मांग होने लगी है। देखना है कि यह विवाद किस हद तक जाता है और पुलिस अन्य जगह भी ऐसी ही कार्रवाई करती है या फिर केवल एक ही जगह को टारगेट किया जाता है? क्योंकि मृत्युंजय टाकीज (Mrityunjay Talkies) के पीछे, आठवी लाइन सहित जहां भी ट्रांसपोर्ट के आफिस हैं, सारी जगह कमोवेश स्थिति एक जैसी है, और सभी जगह कार्रवाई की आवश्यकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!