इटारसी। बंसकार समाज (Banskar Samaj) ब्लॉक अध्यक्ष विक्की ढोलेकर (Vicky Dholekar) के नेतृत्व में आज इटारसी (Itarsi) जयस्तंभ (Jaistambh) पर बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pt. Dhirendra Krishna Shastri) पर कार्रवाई की मांग का एक ज्ञापन पुलिस (Police) को दिया गया। बंसकार, बसोड़, धानुक समाज के प्रदेश सचिव अरविंद बुढ़ाना (Arvind Budhana) के अनुसार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भरे मंच पर संपूर्ण भारतवर्ष (Bharatvarsha) के सामने हम काए बसोड़ हैं, वाक्य को कहकर संपूर्ण समाज को घृणित निगाहों से देखा है और समाज को एक गाली के रूप में प्रस्तुत किया है।
इस हरकत पर नाराज सभी समाज के लोगों ने राष्ट्रपति (President), राज्यपाल (Governor), जिला न्यायाधीश (District Judge), अनुविभागीय अधिकारी (Sub-Divisional Officer) के नाम इटारसी जयस्तंभ चौक पर ज्ञापन सौंपा और जयस्तंभ चौक से सिटी थाने (City Police Station) तक नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला। थाने में एफआईआर दर्ज कराने आवेदन दिया। धानुक बंसकार समाज विकास संघ के जिलाध्यक्ष शुभम टिकारिया और विक्की ढोलेकर ने कहा कि अगर धीरेंद्र शास्त्री कि इस हरकत पर शासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो जल्द ही समाज के लोग बड़े आंदोलन करेंगे।
बंसकार धानुक महासभा मप्र संगठन मंत्री प्रमोद पुरविया, जिला अध्यक्ष नितिन घुरेले, वरिष्ठ समाजसेवी देवी खाड़ोतिया, उपाध्यक्ष पप्पू कुरेले, जिला उपाध्यक्ष सुधीर मोरे, नगर पालिका पार्षद राहुल प्रधान, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस अजय अहिरवार, वरिष्ठ समाजसेवी दिलीप मैना, किशोर मैना, शिवपाल कंथेले, दशरथ चौधरी, संजय धोते, विनोद लोंघरे, आकाश कुशराम, पवन मर्सकोले, संजय युवने, रजत मर्सकोले, शुभम मोरे, विराज ढोलेकर, पप्पू खरे, मुन्ना माइकल, शिशुपाल मोरे, हेमंत भाई, धर्मेंद्र भाई, सुमित बघेल, लोहारिया से अजय सटेले, विनोद सटेले, विजय सटेले ,रामकुमार पूर्वी,दीपक बेलिया, राजू सिकंदर, सचिन मेहरा, कृष्णा चौधरी, हिमांशु चौधरी, बृजेश बामने, सुनील बस्तवार, विनोद खरे, बबलू बस्तवार, हर्ष चौधरी ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि आगे से कोई धर्मरक्षक इस तरह की टिप्पणी न करे।