इटारसी। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) को अवकाश घोषित को लेकर राजपाल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार नर्मदापुरम (Narmadapuram) को आदिवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन दिया है।
आदिवासियों ने कहा कि वर्ष 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आदिवासियों के जल जंगल और जमीन का अधिकार के साथ-साथ उनकी सामाजिक आर्थिक न्यायिक सुरक्षा को लेकर यदि यह दिवस घोषित किया गया था, ताकि आदिवासी सामुदायिक अपने मौलिक अधिकार को लेकर एकजुट हो सके पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने वर्ष 2019 में प्रदेश में सर्वाजनिक, अवकाश घोषित किया था, प्रदेश स्तर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए थे, सर्व आदिवासी समाज कहना है कि छुट्टी घोषित हो ताकि आदिवासी दिवस नाम से मना सकें।
इस दौरान आदिवासी प्रतिनिधिमंडल जिला आबकारी विभाग, अधिकारी अरविंद सागर (Arvind Sagar) से भी मिला और ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अवैध शराब के ठेके एवं शहर की मंदिरा दुकान बंद रखने की मांग की। इस अवसर पर आकाश कुशराम, लक्ष्मण परते, अजय सरयाम, अभिषेक उईके, देव कुशराम, सुरेश सरयाम, शक्ति सिंग मरकाम, बीएल इवने, विनोद बारीवा, शंकर उईके, कंछेदी उईके, सतीष परते, ईश्वर दास उईके, आदित्य उईके, रामनाथ परते, तुलसी राम भल्लावी, विनोद इवने आदि युवा मौजूद थे।