बनखेड़ी। धान खरीदी प्रारंभ हो चुकी है इस वर्ष धान खरीदी केंद्रों में बदलाव किया गया है। सहकारी समिति अन्हाई (Co-operative society) का केंद्र ग्राम सुरेला रंधीर में अनेक वर्षों से बनाया जाता रहा है। लेकिन इस वर्ष धान उपार्जन केंद्र सुरेला रंधीर (Paddy Procurement Center Surela Randhir) के स्थान पर ग्राम जमुनिया रंधीर में केंद्र बनाया गया है। जिससे 5 ग्राम के किसानों को रास्ता खराब होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि 5 ग्राम के किसानों को जमानिया रंधीर हेतु निकलने वाला रास्ता बहुत खराब स्थिति में है। रास्ता कच्चा है निकालने में परेशानी होगी। ग्राम सुरेला रणधीर में केंद्र होने से सभी किसानों को रास्ते की परेशानी से फायदा मिल सकता है। इस संबंध में किसानों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर जिलाधीश के नाम बनखेड़ी नायब तहसीलदार वंदना सिंह को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में पहलवान सिंह पटेल, कपिल शुक्ला, सुमित शुक्ला, खेमचंद, मदन कुशवाहा, शशीकांत उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
धान उपार्जन केंद्र यथावत रखने के लिए दिया ज्ञापन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com