इटारसी। नगर कांग्रेस कमेटी, खेल प्रकोष्ठ ने जिला कांग्रेस सचिव राहुल दुबे व खेल प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष रामशंकर सोनकर के नेतृत्व में आज शासकीय अस्पताल में प्रस्तावित स्मारक स्थापित करने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi) को सौंपा।
नगर अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ रामशंकर सोनकर व जिला कांग्रेस सचिव राहुल दुबे ने बताया कि शासकीय डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल इटारसी में स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की स्मृति से जुड़े हुए तथ्यों के अंतर्गत एक पुरानी एम्बुलेंस आज भी जर्जर स्थिति में है जिसे सुसज्जित व सुरक्षित कर स्मारक रूप में अस्पताल परिसर में स्थापित किये जाने की मांग पुनः की गई है।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष् पंकज राठौर का कहना है कि पूर्व में इस आशय को लेकर सामाजिक, राजनेतिक संगठनों ने ज्ञापन भी सौंपे थे तथा दिसम्बर 2019 में अस्पताल परिसर में इस कार्य हेतु भूमि पूजन भी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी (Former Union Minister Suresh Pachauri) एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने द्वारा किया था। लेकिन उसके पश्चात यह कार्य आगे गतिशील नहीं हुआ। महान स्वंतत्रता संग्राम सेनानी सुभाषचंद्र बोस की स्मृतियों को सजीवता प्रदान करने के लिये इस स्मारक का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ होना चाहिये।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मंडी अध्यक्ष रमेश बामने, जिला महामंत्री संजय दुबे, जिला सचिव अनिल सोनकिया, जिला महामंत्री हरिनारायण थापक, शेख रमजान, अनुसूचित विभाग नगर अध्यक्ष सोनू बकोरिया, सेवादल जिला सचिव ओमप्रकाश साकल्ले, दिन्नू मास्साब, सौम्य दुबे, श्याम गौर सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।