सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि पहुंचे तहसील कार्यालय दिया ज्ञापन
सीएमओ के खिलाफ पार्षद, जनप्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
पार्षदों ने दी ज्ञापन में चेतावनी, 6 मार्च तक नहीं हटाया तो दे देंगे इस्तीफा
सिवनी मालवा। नगर पालिका सीएमओ शीतल भलावी के खिलाफ पार्षद, अध्यक्ष और जनप्रतिनिधि एकजुट हो गए हैं। शनिवार दोपहर को सभी एकत्र होकर तहसील कार्यालय पहुंचे। तहसील कार्यालय गेट से रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए सभी ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम सरोज परिहार को सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि सीएमओ शीतल भलावी पूर्व में जहां भी पदस्थ रहीं विवादों में रही हैं । जबसे इनकी पदस्थापना नगर पालिका सिवनी मालवा में हुई है, तब से ही रोज नया वाद विवाद किया जा रहा है। वाद-विवाद में एक महिला अधिकारी होने का नाजायज फायदा उठाते हुए झूठी शिकायत एवं दबाव शासन, प्रशासन एवं पुलिस पर बनाया जाता है।
नगर पालिका में कर्मचारियों को नोटिस एवं नौकरी से निकालने की कार्यवाही करने तथा उन्हें मानसिक रूप से प्रताडऩा देकर कर्मचारियों को पीडि़त किया जा रहा है, जिसका विवाद कई बार शासन प्रशासन के पास पहुंच चुका है। वहीं शहर के एक वरिष्ठ पत्रकार पर भी झूठा मामला दर्ज कराया था।
यह है मामला
वार्ड 09 के पार्षद अपने वार्ड के वार्डवासियों के साथ जनहित में मुद्दे को लेकर नगर पालिका पहुंचे और जनता के कार्य हेतु कर्मचारियों से चर्चा की जा रही थी। नगरपालिका अध्यक्ष के आने का इंतजार किया जा रहा था, इसी बीच सीएमओ शीतल भलावी ने आकर बहस करते हुए अभद्रता की। ईश्वरदास पैर से दिव्यांग पार्षद हैं तथा अपनी आदत अनुसार झूठी शिकायत शासन प्रशासन को की, जो पूर्णत: निदंनीय है। पार्षदों ने बताया की अगर 6 मार्च तक सीएमओ शीतल भलावी को नहीं हटाया जाता है तो सभी पार्षद चरणबद्ध आन्दोलन करेंगे साथ ही सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे।