होशंगाबाद। आगामी माह में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। आज आदिवासी नेताओं ने विश्व आदिवासी दिवस के दिन मध्यप्रदेश में शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर आदित्य रिछारिया ( Joint Collector Aditya Richaria) को सौंपा। जिला आदिवासी विकास परिषद मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अरुण प्रधान (President Arun Pradhan) ने बताया कि पिछले वर्ष कांग्रेस सरकार द्वारा 9 अगस्त की छुट्टी दी गई थी। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी छुट्टी देने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है। इस अवसर पर आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर अध्यक्ष बलदेव तेकाम, विनोद बारीवा, सुरेश सरेआम, दीपक बावरिया भी उपस्थित थे।
इस दिन अवकाश घोषित करने सौंपा ज्ञापन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
