इटारसी। आज प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन इटारसी (Private School Association Itarsi) ने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) को मुख्यमंत्री के नाम प्रायवेट स्कूलों की विभिन्न आधारभूत समस्याओं के निराकरण करवाने हेतु ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन नर्मदापुरम के संभागीय अध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह वर्मा (Dr. Pratap Singh Verma), जिला सचिव शीलमन भिंगारदिवे (Sheelman Bhingardive), इटारसी तहसील अध्यक्ष संजय मंडराई (Sanjay Mandrai), तहसील उपाध्यक्ष मनोज पटेल (Manoj Patel), अशोक अवस्थी (Ashok Awasthi), देवेंद्र चौरे (Devendra Choure), राजेन्द्र कुमार पटेल (Rajendra Kumar Patel) उपस्थित थे ।
प्राइवेट स्कूल की मांग है कि कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यालयों को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अति शीघ्र खोलने का प्रबंध करें, आरटीई की राशि का वर्ष 2011-12 से लेकर वर्तमान वर्ष तक का भुगतान संस्थाओं को अति शीघ्र करवाया जाने हेतु कदम उठाए जाए, कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक की मान्यता का नवीनीकरण विगत वर्षों की तरह एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने एवं समस्त स्कूलों की मान्यता का नवीनीकरण करने हेतु आदेश जारी किया जाए, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों की मान्यता का नवीनीकरण संभागीय संयुक्त संचालकों द्वारा अमान्य किया गया है समस्त स्कूलों की मान्यता का नवीनीकरण करने हेतु आदेश जारी किया जाए, जिन हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों द्वारा मान्यता नवीनीकरण हेतु किन्हीं कारणों बस आवेदन नहीं कर सके है वह संस्थाओं को आवेदन करने हेतु एक अवसर प्रदान किया जावे प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने उपरोक्त समस्याओं का अति शीघ्र निराकरण करवाने का आदेश जारी करने को कहा हैं जिससे कि कोरोना काल में प्रभावित प्राइवेट स्कूलों को कुछ राहत मिल सके।