इटारसी में मेडिकल कॉलेज खोलने एसडीएम को ज्ञापन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। शहर में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने नागरिकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के नाम एक ज्ञापन आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Sub Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) को सौंपा। ज्ञापन में नागरिकों ने कहा कि इटारसी शहर में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग लंबे समय से की जाती रही है। कोरोना संक्रमण के दौरान जिस प्रकार की त्रासदी यहां के लोगों को झेलना पड़ी है, उससे शासन और जनता को भी अनुभव हुआ है कि यहा पर मेडिकल कॉलेज की नितांत आवश्यकता है।
नागरिकों ने आग्रह किया है कि होशंगाबाद जिले की आवश्यकता को देखते हुए एवं भविष्य में आने वाली पूर्व तैयारी को दृष्टिगत रखते हुए होशंगाबाद जिले के इटारसी नगर में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति अविलंब प्रदान करने का कष्ट करें। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अजय रणजीत सिंह राजपूत, अवध पांडेय, व्यापारी सन्मुखदास चेलानी, राशिद खान, संजय सिंह राजपूत, दीपक दुबे, अवनींद्र दुबे, अनूप गाचले, सौरभ दुबे, पारस जैन, दिलीप गोस्वामी, संजय शर्मा उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!