लगातार गायब हो रहा है व्यापारियों का बुक किया माल
इटारसी। रेलवे पार्सल (Railway parcel) से गायब होते व्यापारियों के सामान के प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके पीछे दलालों का हाथ बताया जा रहा है। व्यापारियों के गायब होते माल और पार्सल विभाग की लापरवाही की खबरों के बीच आज जोनल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य राजा तिवारी ने पार्सल आफिस पहुंचकर जानकारी ली और लापरवाह अधिकारियों को लताड़ लगायी। उन्होंने रेलवे के आला अधिकारियों से मौके से ही बातचीत करके दलालों की सक्रियता पर नाराजी जताते हुए व्यवस्था सुधारने को कहा।
जेडआरयूसीसी के सदस्य राजा तिवारी ने सोमवार को दोपहर पार्सल आफिस का निरीक्षण किया। उन्होंने डीसीआई को बुलाकर यहां से गायब होते पार्सल पर नाराजी जतायी। पता चला कि डीसीआई (DCI) यहां अपने दफ्तर में कम ही बैठते हैं। उन्होंने मौके से ही डीसीएम को अवगत कराया और इस लापरवाही पर नाराजी जतायी।
व्यापारियों का सामान हो जाता है गुम
इटारसी के कपड़ा व्यापारी राहुल चेलानी का माल कई मर्तबा गुम हो चुका है। बताया जाता है कि यहां उनका माल उतारा ही नहीं जाता। ऐसा एक नहीं दो बार से ज्यादा हो चुका है कि उनका माल यहां नहीं उतारा गया और वह आगे चला गया, जहां से उनको कभी वापस नहीं मिला है। हाल ही में इटारसी के ही व्यापारी पंकज दरयानी ने दिल्ली से 7 डमी (पुतले, जिस पर कपड़े पहनाकर दुकान के सामने रखते हैं) 28 अक्टूबर को इटारसी के लिए बुक की थी। इसमें से छह तो उनको मिल गयी, एक लापता थी। वे विगत डेढ़ माह से पार्सल आफिस के चक्कर लगा रहे हैं, और संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है।
दलाल सक्रिय हैं पार्सल आफिस में
जेडआरयूसीसी (ZRUCC)के मेंबर राजा तिवारी ने कहा कि लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं कि व्यापारियों का माल यहां से गायब हो रहा है। आज यहां आकर निरीक्षण किया है। यहां डीसीआई विकास यादव अपनी सीट पर नहीं मिलते हैं। उनकी शिकायत भी डीसीएम को की है। वे डीआरएम से भी इस विषय में बात करेंगे और जोन स्तर पर भी मामला उठाएंगे। दीपावली के पूर्व एक व्यापारी ने बाहर से मूर्तियां मंगायी थी। इटारसी में उसे जब मूर्तियां मिलीं तो टूटी थीं। यह रेलवे पार्सल आफिस की सरासर लापरवाही है। उन्होंने कहा कि व्यापारी को नुकसान हुआ और ऐसे में रेलवे की छवि भी खराब हो रही है।









