इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Postgraduate College) के राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस (International Human Rights Day) पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) के नेतृत्व में समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों के द्वारा मानव श्रंखला बनाकर मानव के अधिकारों को सुरक्षित रखने का संदेश दिया।
संकल्प लिया कि हम सब अपने मानवाधिकार को सुरक्षित तो रखेंगे ही उसका किसी प्रकार से शोषण नहीं होने देंगे और साथ ही दूसरों के मानवाधिकार अधिकारों की रक्षा भी करेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने इंग्लैंड (England) के 1215 के मैग्ना कार्टा (Magna Carta) पर विशेष प्रकाश डाला और कहा कि किसी का भी जाति, धर्म, संप्रदाय, और लिंग के आधार पर शोषण नहीं होना चाहिए जिससे सभी नागरिक अपनी मूलभूत न्यूनतम आवश्यकताएं जैसे रोटी कपड़ा और मकान की आसानी से पूर्ति कर सके। चाहे वह कैदी ही क्यों न हो उससे भी स्वच्छ भोजन,पानी, और स्वच्छ वातावरण में रहने का अधिकार है।हमें मानव अधिकारों का संरक्षण करना है यह संदेश दिया।
राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीमती सुशीला वरवड़े (Prof. Mrs. Sushila Varwade) ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस की घोषणा संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा ने 10 दिसंबर 1948 को मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा की थी, इसलिए हम प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के रूप में मनाते हैं यह हर व्यक्ति का अधिकार है इसमें कुल तीस अनुच्छेद है, जिसकी संक्षेप में महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्य का सफल संचालन राजनीति विज्ञान के प्रो. योगेश गौर (Prof. Yogesh Gaur) ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की संरक्षक प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रश्मि तिवारी, डॉ ओपी शर्मा, डॉ अरविंद शर्मा, डॉ.असुंता कुजूर, डॉ मनीष चौरे, डॉ कनकराज, डॉ विनोद कृष्णा, श्री योगेश गौर, डॉ बस्सा सतनारायण, डॉ राजेश हरियाले, अंकिता पांडे, ज्योति चौहान, दीक्षा पटेल, सुषमा सागर सहित अधिक संख्या में महाविद्यालय स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।