इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोतर महाविद्यालय इटारसी एवं संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट, भोपाल के मध्य एमओयू (सहमति पत्र) पर हस्ताक्षर किया गया। इस एमओयू के तहत अब दोनों महाविद्यालय के विद्यार्थियों को एक दूसरे के संस्था में जा कर पुस्तकालय, रिसर्च अध्ययन केंद्र, लैब, कंप्यूटर केंद्र आदि का उपयोग कर सकेंगे।
संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट के निर्देशक डॉ आशीष ठाकुर तथा एमजीएम महाविद्यालय के प्राचार्य तथा संरक्षक डॉ राकेश मेहता के हस्ताक्षरित यह सहमति पत्र तीन साल के लिए प्रभावी रहेगा। इस अवसर पर भोपाल से डॉ कोमल तनेजा, डॉ सुरेश ममतानी एवं एमजीएम महाविद्यालय के आईक्यूएसी प्रभारी डॉक्टर पीके अग्रवाल उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने कहा कि इस समझौता के तहत अब दोनों महाविद्यालय के मध्य सांस्कृतिक एवं भारतीय ज्ञान परंपरा का साझेदारी संभव होगा। डॉ कोमल तनेजा ने एमजीएम महाविद्यालय के विद्यार्थियों को समय समय पर व्यक्तित्व विकास, कौशल विकास एवं मैनेजमेंट स्किल्स प्रदान करने हेतु अपने महाविद्यालय से एक्सपट्र्स नि:शुल्क उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया।
डॉ पीके अग्रवाल ने कहा कि इस समझौता से विद्यार्थियों को एक नए सोपान प्राप्त होगी और यह नेक मूल्यांकन में महाविद्यालय का ग्रेड वृद्धि में सहायक होगा। भोपाल से आए दोनों विद्वानों ने स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के द्वारा चल रही 25 दिवसीय व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण में भी उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्रदान किए।