एमजीएम के छात्र भीलाखेड़ी में सात दिन रहेंगे ग्रामीणों के बीच

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय इटारसी (Government MGM PG College Itarsi) के राष्ट्रीय सेवा योजना बालक इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम भीलाखेड़ी (Bhilakheri) में लगाया जा रहा है।यह शिविर कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश बडोले (Dr. Mukesh Badole) के मार्गदर्शन में आज से 4 मार्च तक आयोजित किया जावेगा। जिसका उद्देश्य सोचता स्वच्छता एवं जन स्वास्थ्य की टीम पर 7 दिन तक स्वयंसेवक कार्य करेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीके पगारे (Principal Dr. PK Pagare) एवं विधायक प्रतिनिधि दीपक अठोत्रा (Deepak Athotra) ने हरी झंडी दिखाकर स्वयंसेवकों को रवाना किया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!