इटारसी। खनिज विभाग की टीम ने अवैध उत्खनन और परिवहन करते हुए न्यास कालोनी क्षेत्र से एक ट्रैक्टर-ट्राली (Tractor-trolley) जब्त की है।कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के दिशा निर्देशन एवं जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला (Shashank Shukla) के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार (Archana Tamrakar), पिंकी चौहान (Pinky Chauhan) सहित खनिज विभाग की टीम ने कल रात एक डंपर (dumper) को गिट्टी का अवैध परिवहन करते पकड़ा। आज सुबह कर्बला रेत खदान से एक ट्रैक्टर ट्राली को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा वहीं इटारसी (Itarsi) में होरियापीपर (Horiapipar) रेत खदान से अवैध उत्खनन व परिवहन कर ले जाई जा रही रेत की एक ट्रैक्टर ट्रॉली को न्यास कालोनी रोड से पकड़ा है।