इटारसी। विगत आठ वर्ष पूर्व 11 जून 2013 को इटारसी के निकट संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई मृत्यु की जांच कब तक होगी, यह गृह मंत्री नहीं बता सकते, क्योंकि प्रकरण पुराना होने के कारण साक्ष्य एकत्र करने में सीआईडी को समय लग रहा है। विधानसभा में विधायक डॉ़. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के एक प्रश्न के जवाब में गृह मंत्री ने बताया कि लगभग 8 वर्ष से भी पुराने अकाल मृत्यु प्रकरण से संबंधित है। अतः समयसीमा बताना संभव नहीं है। प्रमाण एकत्र किये जा रहे हैं, समयसीमा बताना संभव नहीं है। मंत्री ने बताया कि मृतक रामविलास तिवारी के भांजे सुनील तिवारी ने घटना की जांच कराने संबंधी एक पत्र पुलिस मुख्यालय को दिया है।
मंत्री नहीं बता सकते कि तिवारी की मृत्यु की जांच कब तक चलेगी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
