इटारसी। भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की आदमकद प्रतिमा सरदार पटेल पार्क पुरानी इटारसी (Sardar Patel Park Old Itarsi) में स्थापित होने जा रही है। प्रतिमा का अनावरण 18 नवंबर, गुरुवार को मप्र सरकार के मंत्री रामखेलावन पटेल (Minister Ramkhelawan Patel) करेंगे।
इस अवसर पर कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एलपी पटेल (National President LP Patel) एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। सरदार पटेल समाज सेवा समिति इटारसी द्वारा यह प्रतिमा अनावरण समारोह गुरुवार को दोपहर 1 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक एवं समिति अध्यक्ष सुरेश चिमानिया (Committee President Suresh Chimania) ने बताया कि वर्मा कॉलोनी में समिति द्वारा विगत एक दशक से सरदार पटेल सांस्कृतिक भवन एवं पटेल पार्क का संचालन किया जा रहा है। अब इसी पार्क में कुर्मी समाज के गौरव सरदार वल्लभभाई पटेल की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है।
प्रतिमा के अनावरण समारोह के अवसर पर समाज के अनेक विभूतियों के साथ ही ओलंपियन विवेक सागर (Olympian Vivek Sagar) को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही समाज की शैक्षणिक प्रतिभाएं भी सम्मानित होंगी जिन्होंने 10 वीं 12 वीं बोर्ड परीक्षा 85 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण की है। सरदार पटेल समाज सेवा समिति ने समस्त सामाजिक सदस्यों एवं शहर के नागरिकों से सरदार पटेल की प्रतिमा अनावरण समारोह में उपस्थित होने की अपील की है।