इटारसी। एक नाबालिग के अपहरण के मामले में पुलिस (Police) ने तत्परता दिखाते हुए सूचना के कुछ घंटे बाद ही उसे एक युवक के कब्जे से बरामद कर लिया है। टीआई रामस्नेही चौहान (TI Ramsnehi Chauhan) के निर्देशन में उपनिरीक्षक विवेक यादव (Sub Inspector Vivek Yadav) ने नाबालिग को गांधीनगर (Gandhinagar) क्षेत्र में एक मकान से बरामद कर आरोपी युवक सुमित (Sumit) पिता रामभरोस मेहरा (Rambharos Mehra) को गिरफ्तार किया। आरोपी सुमित गांधी नगर में एक मकान में किराये से रहता था। नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 363 अपहरण का मामला दर्ज कर एक घंटे में आरोपी को सुमित निवासी ग्राम पतलाई को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। नाबालिग को परिजनों के हवाले कर दिया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
Success : सूचना के कुछ घंटे में ही नाबालिग बरामद, आरोपी गिरफ्तार


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com