इटारसी। रेलवे यार्ड क्षेत्र में एक थ्रू गाड़ी (Thru Train) की चपेट में आने से घायल एक 12 वर्षीय बच्चे को आरपीएफ (RPF) जवानों ने सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल से उठाकर अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में बच्चे के दोनों पैर कट गये हैं। उसके भाई ने आरपीएफ पोस्ट (RPF Post) में आकर अपने भाई के साथ हुई घटना की सूचना दी थी।
आरपीएफ पोस्ट इटारसी (RPF POst Itarsi) को सूचना मिलने पर तत्काल पोस्ट प्रभारी देवेन्द्र कुमार (Post Incharge Devendra Kumar) ने एसआई व एएसआई सहित आरपीएफ जवानों को मौके पर भेजा। अधिकारियों ने तत्काल 108 को फोन लगाया। लेकिन एम्बुलेंस समय नहीं पहुंची तो एसआई धर्मपाल सिंह (SI Dharmapal Singh) एवं सहायक उप निरीक्षक अहमद अफजल (Assistant Sub Inspector Ahmed Afzal) ने घायल नाबालिग को उठाकर पटरी से पैदल-पैदल चलकर आटों में रखकर उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 8 बजे बजे एक बच्चा रोता हुआ आरपीएफ पोस्ट इटारसी में आया और बताया कि यार्ड से कोई थू्र गाड़ी निकल रही थी जिसके नीचे उसका भाई आ गया है। सूचना पर तत्काल बालक के साथ इटारसी यार्ड में पहुंचे तो देखा कि एक नाबालिग बालक घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक पर पड़ा था जिसके दोनों पैर कटे हुए थे। उपनिरीक्षक ने तुरंत सूचना 108 एंबुलेंस को दी। परंतु एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाने से स्वयं सहायक उपनिरीक्षक के साथ नाबालिग बालक को उठाकर ऑटो से शासकीय अस्पताल इटारसी में भर्ती कराया जहां पर उसे प्राथमिक उपचार देकर
भोपाल रेफर किया
घायल नाबालिक बालक ने अपना नाम राहुल पुत्र राजू उम्र 12 वर्ष निवासी भोपाल स्टेशन के सामने गली नंबर 1 सिकंदरी सराय भोपाल बताया। घायल के पास किसी भी प्रकार का रेलवे टिकट नहीं था। बताया जा रहा है कि गाड़ी संख्या 02723 थू्र पास हो रही थी जिसके नीचे यह लड़का चला गया जिस कारण उसके दोनों पैर कट गए।