इटारसी। शिक्षक कल्याण संगठन जिला शाखा होशंगाबाद (Hoshangabad)का उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह ईश्वर रेस्टोरेंट (Ishwar Restaurant)सभागार में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विशिष्ट अतिथि एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), भाजपा नेता जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya), अतिथि प्राचार्य एनपी चौधरी (NP Chaudhary)और विमल लमानिया (Vimal Lamaniya), राजकुमार दुबे (Rajkumar Dubey)थे। अध्यक्षता एन पी चिमानिया (NP Chimania) ने की।
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा को जिले की अतिशेष शिक्षक शिक्षिकाओं की समस्या का समाधान एवं विकास कार्यों को पुन: आरंभ कराने, एसडीएम को बाजार में सड़कों एवं गलियों की अतिक्रमणमुक्त कराने, प्राचार्य एनपी चौधरी को बालक शाला भवन की कमियों को जन सहयोग एवं शिक्षकों के आर्थिक सहयोग से दूर करने एवं सेवानिवृत्त शिक्षक राजकुमार दुबे को शिक्षा एवं समाज सेवा में योगदान के लिए सम्मानित किया।
संबोधित करते हुए विधायक डॉ सीता सरन शर्मा ने कहा कि सम्मान से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है, जो जीवन में अनेक नवीन कार्यों को करने की प्रेरणा देती है। शिक्षक कल्याण संगठन एक सामाजिक संगठन की भूमिका का निर्वाहन कर रहा है जिसके लिए वह साधुवाद का पात्र है। जगदीश मालवीय ने कहा की शिक्षक कल्याण संगठन के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले वालों को सम्मानित करना एक अनूठी पहल है। एनपी चौधरी ने कहा कि शिक्षक शिक्षिकाओं के पास जो बच्चे अध्ययन के लिए आते हैं उनकी सफलता में वे अपनी सफलता जोड़ें तो आनंद कई गुना हो जाएगा। एसडीएम रघुवंशी ने कहा कि की मैं गुरुओं का आभारी हूं जोकि शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा के कार्यों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अध्यक्षता कर रहे एन पी चिमानिया ने कहा कि समाज सेवा के कार्यों में लगे लोगों के उत्साह वर्धन के लिए, संगठन की अभिनव पहल है जो निरंतर ज़ारी रहनी चाहिए। स्वागत उद्बोधन जिलाध्यक्ष सुरेश चिमानिया (Suresh Chimania), प्रतिवेदन तहसील अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी (Satyendra Kumar Tiwari)ने, गतिविधियों की जानकारी राजेंद्र दुबे (Rajendra Dubey)ने, संचालन आरसी नामदेव (RC Namdev) एवं आभार प्रदर्शन सुषमा शर्मा (Sushma Sharma)ने किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
उत्कृष्ट सेवा के लिए विधायक व एसडीएम का सम्मान


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com