---Advertisement---
City Center
Vardhman school results
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

इटारसी तहसीलदार की कार्यप्रणाली से विधायक नाराज

By
On:
Follow Us

एक जिले में दो तरह से नामांतरण प्रक्रिया कैसे

– नामांतरण की चर्चा के बाद कर दिया तहसीलदार को विदा

– कलेक्टर से बैठक स्थल से ही की टेलीफोन पर चर्चा

– विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे विधायक

इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने आज कृषि उपज मंडी (Krasi Upaj mandi) के सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान राजस्व, नगर पालिका, कृषि मंडी, लोक निर्माण विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य, पुलिस हाउसिंग, उच्च शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, खाद्य, बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Subdivisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi), तहसीलदार तृप्ति पटेरिया (Tehsildar Trapti Pateria), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale), अस्पताल अधीक्षक डॉ.एके शिवानी (Hospital Superintendent Dr. AK Shivani), विद्युत विभाग से उपमहाप्रबंधक चावरे, डेलन पटेल, खाद्य विभाग से पुष्पराज पाटिल, मंडी सचिव उमेश शर्मा बसेडिय़ा, एमजीएम कालेज प्राचार्य डॉ.राकेश तिवारी, टीआई रामस्नेह चौहान, बीआरसी आनंद शर्मा, नपा एई मीनाक्षी चौधरी, सब इंजीनियर आदित्य पांडेय के अलावा प्रमोद पगारे, जगदीश मालवीय, नीरज जैन, जसबीर सिंघ छाबड़ा, राजा तिवारी, टीटू सलूजा, नीरज जैन, जोगिन्दर सिंह, मयंक मेहतो, पंकज चौरे, भरत वर्मा, राकेश जाधव आदि मौजूद थे।

नामांतरण पर चर्चा
राजस्व विभाग (Revenue Department) की समीक्षा में नामांतरण प्रक्रिया की धीमी रफ्तार पर विधायक ने तहसीलदार से सवाल किया तो उनका जवाब था कि डायवर्सन के खसरा ऑनलाइन अपडेट नहीं होने से नामांतरण नहीं हो रहे हैं। जब तहसीलदार तृप्ति पटेरिया को कहा कि होशंगाबाद में ऑफ लाइन (Offline) काम हो रहा है, तो उन्होंने कहा कि कलेक्टर से बात करें, मैं ऑफ लाइन नहीं कर पाऊंगी। विधायक ने बैठक स्थल से ही कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) को कॉल करके तहसीलदार के रवैए पर एतराज जताया। इसके बाद तहसीलदार को बैठक से विदा कर दिया। इस दौरान डेनिस जोनाथन के फर्जी दस्तावेज के आधार पर लीज नवीनीकरण की जांच, बस स्टैंड के नए प्रस्ताव, बंगाली कालोनी विस्थापितों के पट्टों के नवीनीकरण, पुरानी इटारसी में नजूल भूमि पर रह रहे नागरिकों के नाम भू-अभिलेखों में दर्ज करने सहित मछली बाजार के लिए जमीन आवंटन पर भी चर्चा की।

बैंक कालोनी के पीछे नामांतरण मामला
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने गुजराती भवन क्षेत्र, बैंक कालोनी के पीछे भवन निर्माण/नामांतरण अनुमति नहीं होने पर सीएमओ श्रीमती पटले से जवाब मांगा। उन्होंने बताया कि वहां रहने वालों को एनओसी नहीं मिल रही है, जबकि 1993 से 2004 तक एनओसी मिली है। यह भूमि नगर पालिका के आधिपत्य में आ चुकी है, तो फिर क्या दिक्कतें आ रही हैं। सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने कहा कि वे इस मामले को देखकर समाधान निकालेंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना के तहत नाला निर्माण की स्थिति, बीओटी, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन जिलवानी, सूखा सरोवर पानी की टंकी भरने जैसे विषयों पर चर्चा कर निर्देश दिये गये। शहर में जल आवर्धन योजना के अंतर्गत बिछाई जा रही पाइप लाइन का काम कितना शेष है, कब तक पूरा होगा और मुख्य नालों की सफाई सहित अन्य विषयों पर नगर पालिका अधिकारियों से बैठक में जवाब मांगे गये।

बैठक में ये चर्चा और निर्देश
– अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने आबकारी एसआई को निर्देश
– केसला, कालाआखर में यूरिया पहुंचाने कृषि अधिकारी को निर्देश
– पुलिस हाउसिंग से निर्माणाधीन आवास की विस्तृत जानकारी मांगी
– अस्पताल की व्यवस्था करने रोकस एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक होगी
– एमजीएम कालेज के कार्यों का एसडीएम के साथ टीम निरीक्षण करेगी
– रेस्ट हाउस की अनुपयोगी भूमि नपा पर देने मंत्री से की जाएगी चर्चा
– वार्ड 30 और 26 में आंगनवाड़ी भवन 6 माह में तैयार करने निर्देश
– खाद्य विभाग से जिन्हें राशन नहीं मिल रहा है, उनकी सूची मांगी
– खाद्य पर्चियां नहीं निकलने से राशन नहीं मिलने की आ रही शिकायत
– पुलिस विभाग से गश्त बढ़ाने, मादक पदार्थों की बिक्री रोकने कहा
– ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए अलग से एक बैठक की जाएगी
– जल आवर्धन के लिए पीएचई, नपा, सिंचाई का संयुक्त विजिट होगा
– मंडी सचिव ने आदर्श मंडी परियोजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की
– ईरानी डेरे की शिफ्टिंग पर भी चर्चा कर स्थल निरीक्षण की राय बनी

यहां होंगे आयुष्मान के रजिस्ट्रेशन
इन दिनों आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। शासन के निर्देश पर प्रशासन तेजी से इस काम में जुटा है। समीक्षा बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही परेशानी की ओर ध्यान दिलाया गया। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटरों में आयुष्मान के रजिस्टे्रशन का काम चल रहा है। अस्पताल में भी आयुष्मान कार्ड का काम तेजी पर है, इसके लिए समग्र होना जरूरी है, नगर पालिका से इस पर सहयोग की आवश्यकता है। इस पर विधायक ने कहा कि आयुष्मान में शिकायतें हैं, आप मॉनिटरिंग करें। शहर में 43 कॉमन सर्विस सेंटरों पर आयुष्मान के रजिस्ट्रेशन किये जा रहे हैं। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने नागरिकों से कहा है कि वे इन सेंटरों पर जाकर आयुष्मान कार्ड के लिए जरूरी कार्यवाही पूर्ण कराएं ताकि केन्द्र की इस योजना का लाभ मिल सके।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.