रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

Video : विधायक को भरोसा विधानसभा चुनाव से ज्यादा होगा मतदान

इटारसी। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा है कि विधानसभा चुनावों से लोकसभा चुनाव का मतदान बढ़ेगा और वे 75 प्रतिशत मतदान की उम्मीद रखते हैं। हालांकि साथ में उन्होंने यह भी कहा कि सुबह से मतदान की धीमी रफ्तार का कारण वैवाहिक कार्यक्रम और पार्टी कार्यकर्ताओं के देर रात तक काम करना है। वैवाहिक कार्यक्रमों से मतदाता समय निकालकर आएंगे और पार्टी कार्यकर्ता भी देर रात तक जागने के बाद सुबह लेट सोकर उठे हैं, इसके बाद मतदान का प्रतिशत तेजी से बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि कई मतदान केन्द्र पर हमने सुबह से मतदाताओं में उत्साह देखा है और रुझान से लग रहा है कि मतदाता नरेन्द्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है। डॉ. शर्मा ने कहा कि हमें जितनी वोट मिलना है, वो तो मिलेगी ही, इसकी हमें पूरी उम्मीद है।

विधायक ने किया मतदान

विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने अपना मतदान आठवी लाइन स्थित मराठी स्कूल के मतदान केन्द्र पर सुबह सवा दस बजे पहुंचकर किया। उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती कल्पना शर्मा भी थीं। विधायक ने बाकायदा आम मतदाता की तरह लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सुबह 11 बजे तक मतदान

सुबह 11 बजे तक मतदान पर नजर दौड़ाएं तो होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में चार घंटे में कुल 32.4 फीसद मतदान हुआ था। विधानसभावार मतदान का प्रतिशत देखें तो सबसे अधिक मतदान 35.36 प्रतिशत पिपरिया में और सबसे कम 26.29 प्रतिशत होशंगाबाद में हुआ था। तेंदूखेड़ा 34.03 प्रतिशत, नरसिंहपुर 32.23, गाडरवारा 32.23 प्रतिशत, सिवनी मालवा 34 प्रतिशत, सोहागपुर 34.71 प्रतिशत और उदयपुरा में 30.39 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News