सोहागपुर। कोरोना संक्रमण (Corona Infaction) से सुरक्षा के लिए विधायक विजयपाल सिंह (MLA Vijaypal Singh) ने अपने विधानसभा क्षेत्र में नागरिकों को मास्क वितरित करके गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह किया है। आज विधायक सिंह ने बाबई शहर के इंदौरी चौराहा में लोगों को मास्क वितरित कर कोराना से बचाव का संदेश दिया।
उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि वे संक्रमण से स्वयं की सुरक्षा के लिए मास्क पहनें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साथ ही अपने हाथों को नियमित अंतराल पर साबुन एवं सैनिटाइजर से साफ करें। इस अवसर पर एसडीएम होशंगाबाद आदित्य रिछारिया (SDM Aditya Richaria), तहसीलदार आलोक पारे एवं नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव ने भी लोगों को मास्क वितरित कर जागरुक किया गया।
77 लोगों पर चालानी कार्रवाई
कोरोना गाइडलाइन का पालन एवं आमजनों को जागरूक करने के लिए संपूर्ण जिले में रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है। नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के तहत सोमवार को तहसील बाबई में मास्क नहीं लगाने एवं गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 77 लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई।