विधायक (MLA) ने किया 2 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
इटारसी। डायवर्सन मार्ग (Diversion route) पर 78 लाख रूपये की लागत से सीमेंट रोड बनेगी। इस इलाके में तेजी से बसाहट हो रही है। इस रोड का नाम पशुपतिनाथ मार्ग करने की इस क्षेत्र के लोगों की मांग है। पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल बोरा (Former Chief Minister Motilal Vora) के निधन से समारोह को निरस्त कर केवल भूमिपूजन (Bhoomipoojan) तक सीमित किया गया था। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने इस मार्ग के अलावा शहर के विभिन्न वार्डो में सड़क, नाली, सुंदरीकरण समेत करीब 2 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यो का संयुक्त भूमिपूजन किया। डायवर्सन रोड के निर्माण से बंगलिया, अवाम नगर, पीपल मोहल्ला समेत चार वार्डो की जनता को फायदा होगा। भूमिपूजन समारोह में डॉ. शर्मा के साथ भाजपा नेता जगदीश मालवीय, पूर्व पार्षद प्रियंका बसंत चौहान, राजकुमार यादव, अनवर खान मौजूद रहे। शर्मा ने कहा कि लंबे समय से यह क्षेत्र शहर से कटा हुआ था, लेकिन अब यहां तेजी से आवास बन रहे हैं। जबलपुर फाटक (Jabalpur Gate) बंद होने से क्षेत्र का विकास रुक गया था, लेकिन अब इस मार्ग के निर्माण से यहां विकास का नया रास्ता खुलेगा। उन्होंने बताया कि यहां की पार्षद प्रियंका चौहान, राजकुमार यादव लंबे समय से इस मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे थे। कांग्रेस सरकार के डेढ़ साल में एक नाली का काम तक शुरू नहीं हुआ, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद अब शहर विकास को नई गति प्रदान की गई है। भूमिपूजन से पूर्व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन पर उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
डॉ. शर्मा ने बताया कि हाईवे से लगी पुलिया को मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना में लिया है। इसकी ऊंचाई बढऩे से बाढ़ का खतरा नहीं रहेगा, आवागन सुचारू बना रहेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग से बंगलिया रेलवे क्रासिंग तक पक्की सड़क बनेगी। बंगलिया फाटक पर अंडरब्रिज को लेकर उन्होंने कहा कि रेलवे ने गरीबी लाइन एवं होशंगाबाद में अंडरब्रिज मंजूर किए हैं, भविष्य में बंगलिया अंडरब्रिज के लिए प्रयास किए जाएंगे। सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी ने बताया कि सांसद राव उदयप्रताप सिंह रेलवे बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को रख चुके हैं। भाजपा नेता जगदीश मालवीय ने कहा कि यह सड़क इस क्षेत्र के लिए लाइफलाइन साबित होगी। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद प्रियंका बसंत चौहान, राजकुमार यादव, अनवर खान, गीता देवेन्द्र पटेल, रेखा मालवीय, अमृता मनीष ठाकुर, मंजू किशन मालवीय, टीटू सलूजा, राकेश जाधव, यज्ञदत्त गौर, विश्वनाथ सिंघल, भरत वर्मा, सोनू ब्रिंदा, दीपक अठौत्रा, बबलू राजवंशी, ममता मालवीय, रामावतार यादव, नाफिश खान, पशुपतिनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मेहरबान सिंह चौहान मौजूद रहे।
यह काम होंगे
उत्तर बंगलिया रेलवे गेट (Bangaliya Railway Gate) से नेशनल हाईवे तक करीब 78 लाख रुपए से रोड निर्माण होगा। इसके अलावा वार्ड 17 में बलकार सिंह के मकान से मेन रोड तक आरसीसी नाली 04,04,697 लाख, संजय यादव के मकान से ज्योति केवट तक आरसीसी नाली निर्माण 4,55,696 लाख, महावीर स्कूल से बीके मेमोरियल तक सीसी रोड 4,22,402 लाख, वार्ड 20 में गिरीश शुक्ला के मकान से आशीष चौधरी तक आरसीसी नाली 3,34,566 लाख, वार्ड 28 में गणेश लॉल से भविष्य निधि कार्यालय तक सीसी रोड निर्माण, 1,37,256 लाख, वार्ड 8 में विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड 21 लाख, वार्ड 11 में अमित विश्वास के मकान से उत्तम के मकान तक सीसी रोड 7,93,936 लाख, वार्ड 5 में ईश्वर सिंह के मकान से जमानी रोड तक आरसीसी नाली निर्माण 4,68,373 लाख, वार्ड 19 में उर्मिला रामस्वरूप के मकान से लक्ष्मी ठाकुर के मकान तक सीसी रोड 4,22,752 लाख, कुसुम बाई के मकान से धर्मदास के मकान तक सीसी रोड निर्माण 3,45,301 लाख, रमेश बघेल के मकान से मोहनलाल यादव के मकान तक सीसी रोड निर्माण 6,81,552 लाख, वार्ड 32 में विजय अग्रवाल के मकान से नीमवाड़ा तक आरसीसी नाली 1,01,510 लाख, वार्ड 13 में फुटपाथ पर पेविंग ब्लाक तथा सतरस्ता का सौंदर्यीकरण 55,99,689 लाख रुपए, वार्ड 15 में पंकज राठौर के मकान से मनीष यादव के मकान तक सीसी रोड 5,35,093 रूपये, विक्की वर्मा के मकान से माधवी मिश्रा के मकान तक सीसी रिनुअल कोट निर्माण कार्य 6,52,772 लाख, डॉ.सिलाकारी के मकान से योगेन्द्र वर्मा के मकान तक सीसी रोड निर्माण 2,00,894 लाख, नंदन के मकान से नितिन यादव के मकान तक सीसी रोड निर्माण 5,25,656 लाख, वार्ड 31 में डॉ.हेडा के मकान से क्रिश्चियन मोहल्ले तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 4,03,062 लाख रुपये में किया जाएगा।








