इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने भी आमजन से वैक्सीनेशन कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने भी देश और प्रदेश के लोगों से वैक्सीनेशन का अनुरोध किया है। मैं भी अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अनुरोध कर रहा हूं कि 21 जून से वैक्सीनेशन का महा अभियान प्रारंभ हो रहा है। स्वयं जाएं, अपने परिवार, मित्रों, सहयोगियों, पड़ोसियों को भी वैक्सीनेशन सेंटर पर ले जाकर वैक्सीनेशन अवश्य करायें।
विधायक डॉ. शर्मा ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने का सिर्फ यही एक कारगर उपाय है, आप अपने निकट के सेंटर्स पर जाकर वैक्सीनेशन अवश्य करायें। विधायक ने वीडियो संदेश के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों सहित संपूर्ण जिले के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे वैक्सीनेशन के कार्य में सहयोग करके इसे सफल बनायें।