इटारसी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान विधायक होशंगाबाद डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) को मप्र विधानसभा द्वारा सदन एवं सदस्यों से संबंधित विभिन्न विषयों और मुद्दों पर अध्यक्ष को परामर्श देने के लिए गठित समिति का संयोजक बनायागया है। मप्र विधानसभा की इस समिति के विषय में प्रमुख सचिव मप्र विधानसभा एपी सिंह (AP Singh) ने पत्र जारी किया है। समिति में डॉ. शर्मा संयोजक रहेंगे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति (Narmada Prasad Prajapati) , केदारनाथ शुक्ल (Kedarnath Shukla) , लक्ष्मण सिंह (Laxman Singh), यशपाल सिंह सिसौदिया Yashpal Singh Sisodia(), सुश्री हिना लिखीराम कांवरे (Hina Likhiram Kanwre), और शैलेन्द्र जैन (Shailendra Jain) सदस्य मनोनीत किये गये हैं। यह समिति अध्यक्ष मप्र विधानसभा द्वारा समय-समय पर सौंपे विषयों पर अपनी सलाह और सुझाव देगी। बता दें कि पिछले विधानसभा कार्यकाल में डॉ.सीतासरन शर्मा ने जिस खूबी से विधानसभा सत्रों का संचालन किया था, उनके अनुभव को देखते हुए उनको यह महती जिम्मेदारी मिली है। निश्चित ही उनके अनुभवों का लाभ सदन को मिलेगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
विधायक डॉ. शर्मा विधानसभा की परामर्श समिति के संयोजक बने


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com