शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

बंगलिया के 42 विस्थापित परिवारों से मिले विधायक डॉ शर्मा

  • – कहा डरें नहीं, अवाम नगर से कोई नहीं हटा पाएगा आपको
  • – वार्ड 06 और 08 में रेलवे की भूमि से किया है विस्थापन

इटारसी। मप्र विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) आज अवाम नगर (Avam Nagar) में उन 42 परिवारों से मिलने पहुंचे जिन्हें बंगलिया वार्ड 06 और 08 से विस्थापित किया गया था। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने विस्थापित परिवारों से कहा कि आप चिंता नहीं करना, मैं आपको यहां से कभी हटने नहीं दूंगा।

इस कार्यकाल में ऐसी व्यवस्था यहां कर दूंगा कि कभी कोई आपको परेशान नहीं कर पाएगा। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure), पार्षद वार्ड 06 जिम्मी कैथवास (Jimmy Kaithwas), सभापति प्रतिनिधि मनीष ठाकुर (Manish Thakur), पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 08 राजकुमार बाबरिया (Rajkumar Babariya), भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री ममता मालवीय (Mamta Malviya), भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष शशांक मालवीय (Shashank Malviya) सहित अन्य मौजूद थे। दरअसल, जो परिवार यहां विस्थापित हुए थे, वे पहले बंगलिया वार्ड 06 और 08 में रेलवे की जमीन पर मकान बनाकर रहते थे, रेलवे का प्रोजेक्ट आने के बाद उन्हें वहां से हटना पड़ा था।

उल्लेखनीय है कि इन्हें आसपास मौजूद जमीन मालिक परेशान कर रहे थे और मकान तोडऩे की धमकी दे रहे थे। इसके बाद विधायक खुद मौके पर पहुंचे और परिवारों से मिले। विधायक डा शर्मा ने कहा कि यहां सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि जल्दी ही यहां पर वे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे जो कि बंगलिया में रहने के दौरान मौजूद थीं।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!