इटारसी। भाजपा (BJP) के पितृपुरुष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee) को उनकी पुण्यतिथि पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Chaure) के कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना आज प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) के नेतृत्व में कश्मीर ( Kashmir) में धारा 370 को समाप्त करके साकार हो रहा है। विधायक डॉ शर्मा ने कहा, अखंड भारत के स्वप्नदृष्टा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का आज बलिदान दिवस है।
आजादी के बाद संविधान के लागू होने के बाद तत्कालीन कांग्रेस (Congress) नेतृत्व वाली सरकार ने संविधान में धारा 370 जोड़कर राष्ट्रीय अखंडता को गंभीर चोट पहुंचाने का प्रयास किया था। तत्कालीन सरकार की इन्हीं मंशाओं को ध्यान में रखते हुए उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना पद त्याग दिया और देश की प्रतिष्ठा और अखंड़ता के लिए कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए उन्होंने एक व्यापक आंदोलन शुरू किया था।
उल्लेखनीय है कि डॉ. मुखर्जी 1953 में बिना परमिट लिए जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की यात्रा पर निकले थे. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर नजरबंद कर लिया था। 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई थी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा, भारतीय जनसंघ के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कश्मीर सत्याग्रह के लिए उन्होंने जो अभियान शुरू किया, इसके लिए उन्हें अपने प्राणों को त्यागना पड़ा। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करके साकार हो रहा है। श्री चौरे ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए लगातार काम किया। उन्होंने कहा कि उनका जीवन कार्यकर्ताओं के लिए अनुकरणीय है।
डॉ. मुखर्जी ने सबसे पहले धारा 370 के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने नेहरू की तुष्टिकरण की नीति का विरोध किया था। साथ ही कश्मीर में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान को लेकर आंदोलन किया था। जिसके परिणाम स्वरूप कश्मीर से परमिट राज खत्म हुआ। इस अवसर पर पूर्व पार्षद भारत वर्मा, एमजीएम कालेज जभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ नीरज जैन,भाजपा नगर महामंत्री राहुल चौरे, पार्षद जिमी कैथवास, नितिन व्यास, अजीत हुरा, गौरव बड़कुर, युवा मोर्चा महामंत्री शुभम राठौड़, आशीष सोनी, शुभम पटेल, कैलाश रैकवार, मनोज बत्रा, रजत शर्मा, अर्जुन भोला, विपिन चांडक सहित अन्य मौजूद थे।
मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया
भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने रविवार को जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई। वार्ड २ में नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत के निवास पर हुए कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी बूथ क्रमांक १४७, १४८, १५३ और १६४ के बूथ पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस अवसर पर जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, नगरपालिका उपाध्यक्ष व सैनिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक निर्मल सिंह राजपूत, पिछड़ा वर्ग मोर्चा उपाध्यक्ष अभिषेक कनौजिया, किसान मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी देवेंद्र परिहार, एससी मोर्चा महामंत्री विनोद लोंगरे, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी गालर, मंडल महामंत्री विनोद बारसे, पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया, सौरव राजपूत, जितेंद्र मालवीय, हरिओम राजपूत, रमेश जगदेव, कपिल पटेल, सोहन चौहान, संदीप सोनकर, ममता सोनी, संध्या चौहान, अनिता ओंकार, गीती प्रधान, विजिया तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।