इटारसी। राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में आज आयोजित विचित्र कुमार सिन्हा स्मृति समारोह (Vichitra Kumar Sinha Memorial Ceremony) में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Former Speaker and current MLA Dr. Sitasaran Sharma) को सम्मानित किया गया।
विचित्र कुमार सिन्हा स्मृति समिति द्वारा 27 वे वर्ष की परंपरा में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. शर्मा को ‘कर्मठ राजनीतिज्ञ सम्मान’ (hardworking politician) में शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनको राजनीति में उनके योगदान के साथ ही सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक संगठनों में उनके अमूल्य योगदान के लिए दिया गया है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Speaker of the Assembly Girish Gautam), चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) सहित विचित्र कुमार सिन्हा स्मृति समिति के पदाधिकारी, सदस्यों सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा को यह सम्मान प्राप्त होने पर नर्मदांचल (Narmadanchal) गौरवान्वित हुआ है। उनके शुभचिंतकों ने उनको यह गौरवशाली सम्मान मिलने पर बधाई प्रेषित की है।