इटारसी। नर्मदापुरम, इटारसी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अनियंत्रित अवैध शराब की बिक्री, जुआ, सट्टा एवं आईपीएल सट्टे का संचालन को लेकर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने चिंता जताते हुए अपने साथियों के साथ जाकर पुलिस को पत्र दिया तथा इसकी रोकथाम के लिए अधिकारियों से निवेदन किया है। उन्होंने आईजी और एसपी से मुलाकात कर अपनी चिंताओं से अवगत भी कराया है।
बता दें कि अभी विगत दो माहों में नर्मदापुरम नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में चार हत्याएं हो चुकी हैं। हत्याओं का कारण अवैध शराब की बिक्री है। इसमें संलिप्त नागरिकों के नाम, स्थान सहित जानकारी से पुलिस प्रशासन को त्रैमासिक बैठक में एवं अनेक अवसरों पर विधायक ने अवगत कराया था। किंतु इस पर कोई नियंत्रण नहीं होने पर विधायक डॉ. शर्मा ने चिंता जतायी है।

विधायक डॉ. शर्मा ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि ग्राम बंडुआ में जिस बोलेरो से अपराधी नर्मदापुरम से बंडुआ गये थे, उसकी भी शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। इस विषय की जानकारी आपको भी है एवं मैंने आपसे भेंट कर अवगत कराया था। बंडुआ एवं पीलीखंती में जो हत्याएं हुई हैं, उनके आरोप अवैध शराब बेचने वालों पर है, यह सब जानकारी पुलिस प्रशासन को है, किंतु सक्षम कार्यवाही नहीं हो सकी। मैंने भी इस संबंध में अवगत कराया था।
नर्मदापुरम् के वार्ड कं. 22 में फिर इसी प्रकार की घटना हो सकती है, क्योंकि यहां अपराधी प्रवृत्ति की महिला अवैध गतिविधियों में संलग्न है। उसका अतिक्रमण यद्यपि हटा दिया है। किंतु उक्त महिला पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने अनुरोध किया है कि अविलंब कानून व्यवस्था बनाये रखने सख्ती से प्रशासनिक कार्यवाही की जाए ताकि आम जनता निर्भय होकर रह सके। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पीयूष शर्मा, जनपद पंचायत नर्मदापुरम अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, विधायक प्रतिनिधि महेन्द्र यादव, वरिष्ठ नेता लोकेश तिवारी, राजेश अत्रे, अर्पित मालवीयसाथ थे।
इसके बाद जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने आज नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में अवैध शराब विक्रय के खिलाफ पूर्व में भी वे एसपी से मिल चुके हैं, फिर भी इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। रविवार को मीनाक्षी चौक पर हुए मां-बेटी के मर्डर और ग्राम बंडुआ में हुए हत्याकांड को लेकर कहा कि जिले में लॉ इन ऑर्डर की वजह से जिले में अपराध बढऩे जा रहे हैं, अगर यही स्थिति रही तो मैं धरना भी दूंगा।
उन्होंने कहा कि अतिक्रमण भी बढ़ रहा है जिसकी वजह से यह अपराध भी बढ़ रहे हैं। आज पुन: वे पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक से जिले में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए स्वयं मिले हैं। बंडुआ एवं पीली खंती में जो हत्याएं हुई हैं उनके आरोप अवैध शराब बेचने वालों पर हंै, यह सब जानकारी पुलिस प्रशासन को है किंतु सक्षम कार्रवाई नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सख्ती से कार्रवाई हो तो आम जन निर्भय होकर रह सकें।