नर्मदापुरम। विधायक एवं पूर्व विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने नर्मदापुरमें में मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के अंतर्गत उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत शासकीय उचित मुल्य की दुकान पर खाद्यान्न वितरण किए जाने हेतु हितग्राही प्रदीप चावरे के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर नगर पालिका के उपाध्यक्ष अभय वर्मा, नगर भाजपा अध्यक्ष सागर शिवहरे, जितेन्द्र तिवारी, अर्पित मालवीय सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे । इस अवसर पर अनौपचारिक चर्चा में नागरिकों को भाजपा विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि पिछली शताब्दी के श्रेष्ठतम विचारकों में एक पं. दीनदयाल उपाध्याय के दर्शन ने देश की एक बड़ी आबादी को आकर्षित नहीं बल्कि प्रभावित भी किया है। उन्हीं की नीतियों से प्रभावित होकर प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गयी उद्यम क्रांति योजना सरकार की एक अभिनव योजना है जिसमें बेरोजगारों को आर्थिक रूप से समृद्ध किये जाने की सरकार की मंशा है, योजना से अनेक बेरोजगार आर्थिक समृद्धि को प्राप्त कर चुके है।
इस योजना में हितग्राही को 25 लाख तक का बैंक ऋण उपलब्ध कराया जाकर 7.5 मेट्रिक टन क्षमता का ट्क दिलवाया जाता है। इसी योजना में बैंक ऋण पर सरकार द्वारा 5 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान के रूप में हितग्राही को प्रदाय की जाती है। इस योजना में हितग्राही से 7 वर्ष का अनुबंध किया गया है ताकि हितग्राही बाजार की अंधी दौड में असफल होकर कर्ज के बोझ में न पड़ सके। दुसरा लाभ यह होगा कि शासकीय उचित मुल्य की दुकानों तक गोदामों से सारा सामान प्रमाणिक रूप से पहुंच सके। इस प्रकार शासन का उचित मुल्य की दुकानों पर भी अप्रत्यक्ष रूप से नियंत्रण हो गया।