इटारसी। कोरोना के खिलाफ जंग के दौरान आज से प्रारंभ दो दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान (vaccination campaign) के पहले दिन इटारसी और होशंगाबाद के अनेक वैक्सीनेशन सेंटर्स पर विधायक डाॅ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने पहुंचकर वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया और इस दौरान सेवा में लगे स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ताओं को उपहार स्वरूप थर्मस भेंट किये। इस दौरान करीब 85 उपहार भेंट किये गये हैं। डाॅ. शर्मा ने सेवारत सभी अधिकारी-कर्मचारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और सेवा कार्य के लिए उनको धन्यवाद भी दिया।
इस अवसर पर इटारसी में वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय (Senior BJP leader Jagdish Malviya), अभिषेक तिवारी, राहुल चौरे, रोहित वेषकर, कुछ सेंटर्स पर जसबीर सिंघ छाबड़ा, सन्नी छाबड़ा, शैलेन्द्र दुबे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य भी मौजूद रहे। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी, नगर निरीक्षक रामस्नेही चौहान, नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर भी साथ रहे। होशंगाबाद में प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य पीयूष शर्मा, माया नारोलिया, हंस राय, प्रकाश शिवहरे, भूपेन्द्र चौकसे, सागर शिवहरे, तेजकुमार गौर, अर्पित मालवीय भी साथ रहे।