इटारसी। भारतीय जनता पार्टी के कुशाभाऊ ठाकरे (Kushabhau Thackeray) के जन्म शताब्दी वर्ष पर समयांजलि मंडल विस्तारक एवं बूथ विस्तारक योजना के तहत 20 जनवरी से 30 जनवरी तक बूथ विस्तार योजना कार्यक्रम डिजिटल ऐप (Digital App) के माध्यम से अपलोड (Upload) किया जा रहा है।
पार्टी के नगर अध्यक्ष ने बताया कि आज विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) ने वार्ड 23 के बूथ क्रमांक 204एवं 206, वार्ड 16 एवं 189 बूथ पर जाकर बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए एवं पन्ना समिति सदस्य बनाए। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल, नगर मंडल प्रभारी ऋषि कांत पटवा, मंडल सह प्रभारी जगदीश मालवीय, वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिंघल, जिला मीडिया सह प्रभारी राजा तिवारी, आईटी सेल प्रभारी अभिषेक तिवारी, वरिष्ठ नेता सोनू बिंद्रा महामंत्री राहुल चौरे, महामंत्री मोहित सिंह मैना, भाजपा उपाध्यक्ष शैलेंद्र दुबे, पूर्व पार्षद भारत वर्मा, राकेश जाधव, गोपाल शर्मा, सौरभ मेहरा, हिमांशु देवहरे, राकेश मालवीय, मंजीत कलोसिया, अमित भाट, मनोज बतरा, दिनेश उपाध्याय, सोनू पटेल, कैलाश रैकवार, लक्ष्मीनारायण चौहान, वीरेंद्र मथुरिया, मयूर मालवीय, हनु बंजारा, बेअंत सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विधायक ने किया बूथ विस्तारक योजना का निरीक्षण


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
