आगजनी की घटना के बाद दुकान से मिले विधायक

Post by: Rohit Nage

इटारसी। बीती रात जवाहर बाजार (Jawahar Bazaar) में स्थित एक कपड़ा दुकान में अज्ञात कारण से लगी आग में दुकानदार को बड़ा नुकसान हो गया है। आज सुबह विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और दुकानदार से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

रात में पुराने फल बाजार में स्थित सुलभ काम्पलेक्स (Sulabh Complex) के साइड की दुकान नरेन्द्र वस्त्रालय (Narendra Vastralaya)में अज्ञात कारण से आग लग गयी थी। दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया था। आगजनी की घटना के बाद जवाहर बाजार स्थित आसुदामाल (Asudamal) की दुकान नरेंद्र वस्त्रालय पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने पहुंचकर पीडि़त दुकानदार को ढांढस बंधाया और कहा कि हर संभव मदद की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!