इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने आज नेहरुगंज स्थित पांडेय निवास पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। विधायक ने इस दौरान दिनेश कुमार पांडेय (Dinesh Kumar Pandey) से काफी देर चर्चा भी की। इस दौरान सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, नीतेश पांडेय, प्रियेश पांडेय भी उपस्थित थे। बता दें कि पिछले दिनों नितेश और प्रियेश पांडेय की माता जी का निधन हो गया था।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पांडेय निवास पर पहुंचे विधायक

For Feedback - info[@]narmadanchal.com