रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

विधायक ने हटवाया शराब दुकान का बोर्ड, दुकान हटाने निर्देश

इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने आज दोपहर न्यास कालोनी बायपास (Trust Colony Bypass) पर खुल रही देसी शराब दुकान का बोर्ड स्वयं मौजूद रहकर हटवा दिया और आबकारी विभाग (Excise Department) को यह दुकान यहां से हटाने के निर्देश दिये हैं। कुछ वर्षों पूर्व भी यहां शराब दुकान को विरोध हुआ था, इसके बाद दुकान हटी थी। अब पुन: शराब दुकान का विरोध होने पर आज विधायक पहुंचे थे।

न्यास कालोनी में शराब दुकान खुलने की शिकायत और विरोध होने की जानकारी पर पहुंचे विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ तत्काल शराब दुकान का बोर्ड हटवाया और आबकारी अधिकारियों को तत्काल शराब दुकान हटाने के निर्देश देते हुए नाराजी वक्त की। उनके साथ जयकिशोर चौधरी (Jaikishore Chaudhary), मनीष ठाकुर (Manish Thakur), राकेश जाधव (Rakesh Jadhav), राहुल चौरे (Rahul Chaure), शैलेन्द्र दुबे (Shailendra Dubey) सहित अन्य लोग थे।

गौरतलब है कि न्यास कॉलोनी बायपास रोड पर शराब दुकान खुलने का एक बार फिर विरोध होने लगा है। कुछ वर्षों पूर्व भी यहां एक शराब दुकान खुलने का विरोध हुआ था और ग्राम सोनासांवरी की महिलाओं ने दुकान में तोडफ़ोड़ करके आग लगा दी थी। अब फिर इसी रोड पर पेट्रोल पंप के समीप कम्पोजिट देशी शराब की दुकान खुलने का जमकर विरोध क्षेत्र के नागरिक कर रहे हैं। इस मामले में नागरिकों ने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा को शिकायत की थी। पूर्व वर्षों में ग्राम पंचायत सोनासांवरी के लोगों ने शराब दुकान का विरोध किया था, अब पुन: पंचायत के लोग तो विरोध कर ही रहे हैं, यहां आसपास की शहरी आबादी में भी विरोध के स्वर सुनाई देने लगे हैं।

पूर्व की तरह यहां कोई बड़ी वारदात हो, इसके पहले प्रशासन को इस मामले का हल निकालना चाहिए। शराब दुकान का विरोध तेज हो और पूर्व की तरह महिलाएं घरों से निकलें, इससे पूर्व प्रशासन को यह दुकान दूसरे स्थान पर शिफ्ट करना चाहिये। अभी शराब को एक टीन के टप में संचालित किया जा रहा है जिस सड़क से दुकान लगी है, उस सड़क से स्कूली बच्चों के साथ ही आमजनों का दिन भर आवागमन होता है। खास कर इस सड़क पर महिलाओं का ज्यादा आवगमन होता है। इस लिये क्षेत्र के रहवासी शराब दुकान को खोले जाने का विरोध कर रहे हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News