विधायक प्रतिनिधि शशांक मालवीय ने की उपमहाप्रबंधक से भेंट

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) द्वारा बिजली विभाग में मनोनीत विधायक प्रतिनिधि शशांक मालवीय ने बिजली कंपनी की उपमहाप्रबंधक पूनम तुमराम (Deputy General Manager, Electricity Company, Poonam Tumram) से सौजन्य भेंट की।
उन्हें शहर में मौजूद कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही कहा कि हाल ही में राजपूत कोचिंग सेंटर 13 वी लाइन का बिना सूचना के काटे गए मीटर कनेक्शन को पुन: दुरुस्त करवाएं एवं अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं से किये जा रहे व्यवहार में सुधार लाएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!