इटारसी। हाल ही में मनोनीत विधायक प्रतिनिधि ने शासकीय माध्यमिक शाला स्टेशन गंज इटारसी (Itarsi) में विद्यालय विकास समिति की बैठक ली। विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह राजपूत (Narendra Singh Rajput) ने विद्यालय की व्यवस्थाओं के विषय में चर्चा की।
इस बैठक में विद्यालय में पीने के पानी की अनुपलब्धता के विषय पर चर्चा के बाद तय किया कि नगर पालिका (Municipality) द्वारा नल कनेक्शन प्रदान करने के लिए अनुरोध किया जाएगा। बैठक में बताया कि विद्यालय में सफाई के लिए नगर पालिका को बार-बार सूचित किया जाता है परंतु ध्यान नहीं दिया जाता है, जिसके कारण बच्चों को कई प्रकार के कीटों से खतरा है।
विद्यालय में कक्षाओं की साफ सफाई व अन्य कार्यों हेतु चपरासी की आवश्यकता है तथा नगर पालिका से अनुरोध किया है कि विद्यालय को चपरासी प्रदान करने का निवेदन किया। विद्यालय में बड़े पेड़ पौधे हैं, जिनकी शाखाएं कक्षा के ऊपर हैं, उन्हें कटवाने हेतु भी प्रयास किया जाएगा।