कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी अंतर्गत विधायक वृक्षमित्र योजना

Post by: Poonam Soni

सौ पौधों के साथ अंतिम चरण का आगाज

इटारसी। कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष (Kushabhau Thackeray Birth Centenary Year) के अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल पुरानी इटारसी ने रोटरी क्लब के साथ विधायक वृक्षमित्र योजना को गति देने पौधरोपण की शुरुआत की। आज योजना के अंतर्गत सौ पौधे लगाये गये हैं। रोटरी क्लब (Rotary Club) ने पुरानी इटारसी से जुझारपुर रोड पर 50 पौधे लगाने की जिम्मेदारी ली है। सभी पौधों को ट्री गार्ड के साथ लगाया जा रहा है। आज ही श्री पशुपतिनाथ मंदिर समिति और यादव समाज की युवा टीम ने भी इसके अंतर्गत पौधरोपण किया है। जुझारपुर रोड पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी ने तथा आभार प्रदर्शन सत्यनारायण चौधरी ने किया।

plantation
जुझारपुर रोड पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने कहा कि यह इस वर्ष के पौधरोपण का अंतिम चरण है, इसके बाद चुनौती शुरु होगी, इनको बचाने की। यदि हमने ठंड और गर्मी में इनको बचा लिये और दूसरी बारिश आ गयी तो फिर पेड़ स्वयं की सुरक्षा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार यहां लगाये 80 प्रतिशत पौधे पेड़ बन गये हैं। इनको बचाने के लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी बनेगी। दस-दस पेड़ को बचाने की जिम्मेदारी एक व्यक्ति को दी जाएगी। पुरानी इटारसी में पानी की सर्वाधिक समस्या होती है, तवा से तो पानी आ ही रहा है, हम ग्राउंड वाटर बचाने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर काम कर रहे हैं। पुरानी इटारसी में 155 मकानो का सर्वे हो चुका है। हमने जो काम हाथ में लिए हैं, वे जन सहयोग से ही पूरे हो सकते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय (Senior leader Jagdish Malviya), पूर्व नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा डॉ.नीरज जैन, पूर्व पार्षद राकेश जाधव, रमेश धूरिया, ललित अग्रवाल, रोहित वेशकर, बेअंत सिंह बंजारा, कुलदीप रघुवंशी, अयूब खान, जितेन्द्र महिरे, रोटरी क्लब से सत्यम अग्रवाल, पंकज गोयल, वार्ड से सज्जन लोहिया सहित महिला मोर्चा की सदस्य और वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!