इटारसी। आजादी के 75 वे वर्ष अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य में कोविड -19 (Kovid-19) प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) के महाअभियान की शुरुआत कल प्रात: 11 बजे विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) द्वारा शासकीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (Dr Shyama Prasad Mukherjee Hospital) में किया जाएगा।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में विधायक प्रतिनिधि (MLA Representative) भरत वर्मा ने कहा कि बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए नागरिकों को प्रिकॉशन डोज को गंभीरता से लगवाना चाहिए। विधायक डॉ. शर्मा बुधवार को सिविल अस्पताल (Civil Hospital) से इसकी शुरुआत करेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए निशुल्क बूस्टर डोज (Free Booster Dose) लगाए जा रहे है। 18 वर्ष से 59 वर्ष तक के पात्र नागरिकों को कोरोना के प्रिकॉशन डोज (बूस्टर डोज) लगाए जायेंगे। कल 27 जुलाई बुधवार को कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान (Kovid Vaccination Campaign) में नागरिकों को वैक्सीन के बूस्टर डोज लगाएं जायेंगे।
इटारसी (Itarsi) नगर के अंतर्गत पुरानी इमरजेंसी रूम (Old Emergency Room) डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय इटारसी में 2 केंद्र, नवीन भवन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय इटारसी में 2 केंद्र, यूपीएचसी पुरानी इटारसी (UPHC Old Itarsi) सूखा सरोवर एवं नाला मोहल्ला में 2 केंद्र, रेल्वे हास्पिटल नयायार्ड (Railway Hospital Newyard) में 2 केंद्र, वार्ड 15 बंबई वालों की चाल में 2 केंद्र, वार्ड 7 केन्द्र 67 साईंनाथ बेकरी में 2 केंद्र, वार्ड नं 11 केन्द्र 69 न्यास झुग्गी कालोनी में 2 केंद्र, वार्ड नं 12 केन्द्र 24 न्यास कालोनी में 2 केंद्र, वार्ड नं 01 केन्द्र 80 दीवान कालोनी में 2 केंद्र, वार्ड नं 31 केन्द्र 56 छटवी लाईन में 2 केंद्र, वार्ड नं 22 केन्द्र 44 ग्वालबाबा में 2 केंद्र, वार्ड नं 33 केन्द्र 58 12 बंगला में 2 केंद्र में टीकाकरण किया जायेगा।