नर्मदा नदी में मगरमच्छ पकडऩे विधायक ने लिखा वन मंडल अधिकारी को पत्र

Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने नर्मदा (Narmada) में दिखे मगरमच्छ को पकडऩे वन मंडल अधिकारी (Forest Divisional Officer) को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि मगरमच्छ (Crocodile) को पकडऩे सर्च अभियान चलाकर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

गौरतलब है कि नर्मदा पुरम (Narmada Puram) के सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर हाल ही में मगरमच्छ देखा गया था। इस मामले का संज्ञान लेते हुए विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने वनमंडल अधिकारी को मगरमच्छ को पकडऩे हेतु सर्च अभियान चलाने एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। विधायक ने अपने पत्र में कहा कि सेठानी घाट, पर्यटन घाट, कोरीघाट सहित आसपास के घाटों पर सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया जाना चाहिए एवं इस हेतु कहार समाज की भी सहायता ली जाना उचित होगी।

विधायक ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भी निर्देशित किया है कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घाट पर आवागमन में तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि सेठानी घाट के पास नर्मदा नदी में मगरमच्छ देखा गया है। जिसके कारण नर्मदा नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को खतरा उत्पन्न हो गया है। अत: स्नान पर तत्काल प्रतिबंध लगाकर सर्चिंग की जाये।

वन विभाग एवं होमगार्ड के गोताखोरों की सहायता से नर्मदापुरम के सेठानी घाट, कोरी घाट, परमहंस घाट, विवेकानंद घाट, हर्बल पार्क घाट सहित अन्य घाटों पर जहां स्नान किया जाता है, जांच कराएं। इस अभियान में कहार समाज के गोताखोरों की भी सहायता ली जा सकती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!