इटारसी। सिटी थाने में एक युवती ने भाजपा किसान मोर्चा के नेता के बेटे के खिलाफ छेड़छाड़ और बदनाम करने की धमकी की शिकायत दर्ज करायी है। युवती की उम्र 22 वर्ष है। युवती ने बीजेपी किसान मोर्चा नेता जितेंद्र पटेल के बेटे पर छेड़छाड़ और बदनाम करने की शिकायत आज थाने में इसकी शिकायत की।
उसने बताया कि 19 जुलाई 2024 को रात 11 बजे आदित्य पटेल और उनका परिचित पप्पू उर्फ भगवानदास पटेल घर आया था। जब पप्पू पटेल वॉशरूम गया था, तब आदित्य ने गलत नीयत से मेरा हाथ पकड़ा और गले लगाने की कोशिश की। मैंने इसका विरोध किया और उसे धक्का देकर घर से बाहर कर दिया। युवती का कहना है कि, वह पहले बदनामी से बचने के लिए चुप रही।
अब आदित्य पटेल उसके मकान मालिक और अन्य लोगों से उसके चरित्र के बारे में गलत बातें कह रहा है, तब उसने शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 74, 79 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी श्रद्धा राजपूत के अनुसार आरोपी अभी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।