इटारसी। नयायार्ड में एक नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं सहित पाक्सो एक्ट का प्रकरण भी पंजीबद्ध किया है।
पुलिस के अनुसार 12 अप्रैल को सुबह करीब सवा आठ बजे नाबालिग के घर में राजकुमार कहार नामक आरोपी ने उसका बुरी नीयत से हाथ पकड़ा और छेड़छाड़ की। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।