इटारसी/होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण (Corona Infaction) की दृष्टि से सोमवार राहत का दिन रहा है। पिछले एक सप्ताह में आज पहला ऐसा दिन रहा जिसमें संक्रमितों की संख्या डेढ़ सौ से नीचे रही है। दो सौ और पौने दो सौ प्रकरण रोज मिल रहे थे, आज कुल 132 प्रकरण जिले में मिले हैं। इटारसी में आज मौतों का आंकड़ा भी कम हुआ है। सिविल अस्पताल से आज कुल एक मौत की जानकारी दी है, जबकि पिछले एक पखवाड़े से औसतन छह या सात मौतें कोरोना संक्रमित और कोरोना संदिग्ध की हो रही थीं। आज सोमवार को कुल कोरोना पॉजिटिव 132 केस हैं जिनमें होशंगाबाद में 29, इटारसी में 21, सिवनीमालवा में 10, सोहागपुर में 09, पिपरिया में 20, बनखेड़ी में 07, केसला में 25, डोलरिया में 01 और बाबई में 25 हैं।
सरकारी अस्पताल में 18 बेड खाली
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Govt hospital) में कुल 78 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर और आईसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) है। इनमें 18 बेड आज की स्थिति में खाली थे। पिछले चौबीस घंटे में सीसीसी में 6 मरीज भर्ती हुए हैं तो पांच मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है। पिछले चौबीस घंटे में एक मौत और एक को रेफर किया है। कुल 26 पॉजिटिव और 34 संदिग्ध मरीज यहां भर्ती हैं। सिविल अस्पताल की फीवर क्लीनिक में आज 85 मरीजों की जांच कर दवाएं दी गईं। इसके साथ ही आज 41 जांच आरटीपीसीआर और 90 जांच रैपिड किट से की गई हैं। आज 78 मरीजों को फीवर क्लीनिक से दवा दी गई जिनमें 11 कोविड पॉजिटिव और 67 सामान्य सर्दी-खांसी-जुकाम या कोविड संदिग्ध थे। सोमवार 10 मई को कोरोना बीमारी से स्वस्थ होकर होम आइसोलेशन एवं संस्थाओं से 30 मरीज डिस्चार्ज हुए। आज डीसीएचसी होशंगाबाद से 05, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी से 01, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई से 02, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया से 05, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर से 04, शासकीय सिविल अस्पताल इटारसी से 03 एवं ज्ञानोदय बीटीआई होशंगाबाद से 01, दयाल हॉस्पिटल इटारसी से 02, सागरश्री हॉस्पिटल सागर से 01 और होम आइसोलेशन से 06 मरीजों को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया।