इटारसी। पिछले दो दिनों से मानसून होशंगाबाद जिले में लगभग सभी जगह सक्रिय रहा है। बीते चौबीस घंटे में बनखेड़ी को छोड़कर सभी जगह वर्षा दर्ज की गई है। आज भी सुबह से इटारसी में कभी रिमझिम तो कभी बौछारों वाला मौसम हो रहा है। आसमान पर बादल छाये हुए हैं। मौसम विभाग (weather department) के अनुसार अभी आसमान पर छाये बादल संभाग सहित जिले को और भियोएंगे।
पिछले चौबीस घंटे में होशंगाबाद में 8, सिवनी मालवा में 2, इटारसी में 20.6, बाबई में 22, सोहागपुर में 2.2, पिपरिया में 2, बनखेड़ी में 0, पचमढ़ी में सबसे अधिक 36 और डोलरिया में 25 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत वर्षा 13 मिमी और प्रगामी योग 309 है। तवा बांध का जलस्तर 1224.60 है। चौबीस घंटे में तवा में .40 फुट पानी बढ़ा है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी चौबीस घंटे में होशंगाबाद संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। भोपाल संभा के जिलों में भी गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है। आगामी दो दिनों में बारिश के बढऩे की संभावना भी मौसम विभाग ने जतायी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जिले में लगभग सभी जगह सक्रिय रहा मानसून

For Feedback - info[@]narmadanchal.com