इटारसी। सोमवार से रेलवे मासिक और त्रैमासिक सीजन टिकट (quarterly season ticket) जारी करना प्रारंभ करेगा। इस निर्णय से इटारसी और होशंगाबाद सहित आसपास के कस्बों से प्रतिदिन आना-जाना करने वाले हजारों रेल यात्रियों को राजधानी और अन्य शहरों में कारोबार, नौकरी और पढऩे वाले स्टुडेंट्स को सुविधा मिल जाएगी।
रेल प्रशासन ने सीजन टिकट यात्रियों की सुविधा के लिए 9 अगस्त 2021 से मंडल से प्रारंभ और समाप्त होने वाली 05 जोड़ी गाडिय़ों में मासिक-त्रैमासिक सीजन टिकट जारी करने का निर्णय किया गया है। गाड़ी संख्या 06621/06622 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल में बीना-कटनी मुड़वारा-बीना के मध्य, गाड़ी सांख्य 05671/05672 इटारसी-सतना-इटारसी स्पेशल में इटारसी-सतना-इटारसी के मध्य, गाड़ी संख्या 06631/06632 भोपाल-बीना-भोपाल मेमू स्पेशल में भोपाल-बीना-भोपाल के मध्य, गाड़ी संख्या 01820/01819 बीना-ललितपुर-बीना स्पेशल में बीना-ललितपुर-बीना के मध्य एवं गाडी संख्या 05686/05685 बीड-खंडवा-बीड स्पेशल में बीड़-खंडवा-बीड़ के मध्य की यात्रा के लिए जारी किये जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिये सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में यात्री गाडिय़ों में भीड़-भाड़ को कम करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा सीजन टिकट जारी करने की सुविधा बन्द कर दी गई थी, जिसे अब 09 अगस्त से उपरोक्त गाडिय़ों में शुरू की जा रही है। हालांकि अभी वायरस संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, अत: रेलवे ने यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करने का अनुरोध यात्रियों से किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सोमवार से मिलेगी रेलों में मासिक और त्रैमासिक सीजन टिकट

For Feedback - info[@]narmadanchal.com