- बिना किसी कोचिंग के, सेल्फ स्टडी करके पायी सफलता
इटारसी। नर्मदापुरम जिले के इटारसी निवासी मोनू शर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बिना किसी कोचिंग के केवल स्वअध्ययन करके सफलता हासिल की है। मोनू शर्मा ने चौथे प्रयास में यह सफलता पायी है। मोनू शर्मा इस वक्त परिवार के साथ पैतृक प्रांत बिहार के गया जिले में स्थित पांडेबीघा गांव में हैं। उनको यह खबर भी वहीं पर मिली तो उनकी खुशी दोगुनी हो गयी। उनकी 359 वी रेंक लगी है। मोनू ने सरस्वती शिशु मंदिर इटारसी में नर्सरी से 12 वी तक अध्ययन किया है। विद्यालय परिवार ने कहा कि मोनू शर्मा की उपलब्धि से विद्यालय गौरवान्वित हुआ।
उनके पिता सुभाष शर्मा 11 वी लाइन में स्थित जीएल फार्मा में प्रायवेट जॉब करते हैं, तथा मां प्रतिभा शर्मा गृहणी हैं। मोनू शर्मा ने Narmadanchal.com से बातचीत में बताया कि उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सेल्फ स्टडी करके सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य आईएएस का था, लेकिन जो रैंक लगी है, उससे आईपीएस मिल जाएगा। मोनू ने कहा कि वे आईएएस के लिए एक प्रयास और करेंगे। मोनू शर्मा के माता-पिता मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, जबकि उनका जन्म इटारसी में ही हुआ है।


यूपीएससी के लिए छोड़ी जॉब
मोनू शर्मा ने 15 मार्च सन् 2021 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब छोड़कर स्टडी प्रारंभ की थी। वे चेन्नई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। उन्होंने कहीं कोई कोचिंग नहीं ली, नई गरीबी लाइन में रहकर ही पढ़ाई की। वे 8-9 घंटे पढ़ाई करते थे। उन्होंने कहा कि लगातार तो नहीं, लेकिन औसत इतने समय स्टडी के लिए दिया है। ढाई माह मॉक टेस्ट के लिए दिल्ली में जरूर रहे हैं।
अगला कदम यह होगा
मोनू ने कहा कि फिलहाल जो भी दायित्व मिलेगा, उसे निभाएंगे तथा साथ ही आईएएस के लिए अपना प्रयास जारी रखेंगे। युवाओं के लिए उन्होंने कहा कि जो सपने देखते हैं, उनके लिए अनुशासन, निष्ठा और ईमानदारी से प्रयास को जीवन का हिस्सा बनाएं, सफलता अवश्य मिलेगी। सोशल मीडिया से जुड़े रहें, लेकिन उसे सफलता में बाधक नहीं बनने दें। मोनू से छोटी दो बहनें और हैं, बड़ी का विवाह हो चुकी है जबकि छोटी बहन रोणिका भी एमपीपीएससी की तैयारी कर रही हैं।