सोहागपुर। सोमनाथ आदिवासी किसान संगठन के संरक्षक राजकुमार रघुवंशी के नेतृत्व में गुरुवार को राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम भारती मेरावी को सौंपा गया है। इस ज्ञापन में मूंग खरीदी की समस्या को लेकर किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
किसान संगठन की ओर से राजकुमार रघुवंशी, रुस्तम पटेल, केसर सिंह आदि ने बताया किसानों की मूंग की खरीदी नहीं की जा रही है। खरीदी केंद्र पर किसानों से पोर्टल बंद होने की बात कही जा रही है। पोर्टल बंद होने के कारण मूंग नहीं खरीदी जाएगी, ऐसा किसानों ने एसडीएम के समक्ष कहा। उधर ज्ञापन में खरीदी केंद्र पर मूंग पड़ी होने की बात लिखी गई, जो पानी में गीली हो रही है। किसानों की ओर से ज्ञापन में तीन दिवस में यदि खरीदी प्रारंभ नहीं होती है तो आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।