अचानक बारिश से मंडी में रखी मूंग भीगी, किसान नेता ने की जल्द खरीद शुरु करने की मांग

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज शाम अचानक आयी बारिश से मंडी में किसानों ने जो मूंग लेकर आये थे, उसमें काफी मूंग (Moong) भीग गयी है। क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन (Krantikari Kisan Mazdoor Sangathan) ने मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) से मांग की है कि समर्थन मूल्य पर मंूंग की खरीद जल्द प्रारंभ की जाए। संगठन के जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी (Harpal Singh Solanki) ने कहा कि सरकार ने किसानों के मूंग के रजिस्ट्रेशन कर लिए हैं परंतु आज तक खरीदी की कोई गारंटी नहीं दिख रही है। क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन सरकार से अनुरोध करता है जल्द से जल्द मूंग की खरीदी की शुरुआत की जाए।

बता दें कि आज इटारसी मंडी (Itarsi Mandi) में अचानक बारिश होने के कारण किसानों की मूंग गीली हो गई और कुछ मूंग पानी में बह गयी। श्री सालंकी ने कहा कि किसानों के सामने अनेकों समस्याएं हैं। अभी धान की फसल की तैयारी करना, खाद-बीज लेना, हार्वेस्टर वाले की पेमेंट करना, दवाई वाले की पेमेंट करना, स्कूल खुल रहे हैं बच्चों की यूनीफॉर्म लेना, कॉपी-पुस्तक लेना, खेत की बखरनी करना, लेबलिंग करना जैसे अनेक काम हैं जो किसानों को करने हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार क्यों इस और ध्यान नहीं देती? जब हमारे किसान अपनी आधी फसल औने पौने दाम में बेचकर लुट जाता है, उसके बाद खरीदी की जाती है, जो बहुत दुखदायी है। यदि खरीदी समय पर नहीं होती है तो संगठन आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!