इटारसी। ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन केंद्र सफल एग्रोटेक वेयर हाउस (Safal Agrotech Warehouse), ग्राम बेहराखेड़ी (Village Beharkhedi) में सेवा सहकारी समिति कांद्राखेड़ी (Sewa Sahakari Samiti Kandrakhedi) द्वारा मूंग उपार्जन कार्य किया जा रहा है। यहां 11 जुलाई 2023 को किसान उमेश चौधरी (Umesh Chowdhary) निवासी ग्राम बीसारोड़ा (Village Bisaroda) मूंग का समर्थन मूल्य पर विक्रय करने गये थे।
मूंग की तुलाई करने के बाद तौल पर्ची देने के एवज में दुर्गेश जाटव ने फोन पे नंबर पर 4000 देने की मांग की गई। अवैध मांग के संबंध में उमेश चौधरी ने प्रशासन को सूचना दी। मामले को संज्ञान में लेकर दुर्गेश जाटव (Durgesh Jatav) द्वारा उमेश चौधरी को पर्ची पर लिखकर दिया फोन पे नंबर की जानकारी साइबर सेल से प्राप्त की गई। खाता आईडीएफसी बैंक नर्मदापुरम में दुर्गेश जाटव पिता सुंदर लाल जाटव निवासी वार्ड नंबर 7 चिश्ती दरबार गली, बालागंज नर्मदापुरम का होना पाया गया अत: भादवि की धारा 384 का घटित पाये जाने से दुर्गेश जाटव के विरुद्ध थाना डोलरिया में एफआईआर दर्ज की गई है।