होशंगाबाद/इटारसी। विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी के जिले में निर्धारित सभी केन्द्रों पर आज मूंग की खरीदी प्रारंभ की गई। केंद्रों पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा तौल कांटो का विधिवत पूजन एवं किसानों का स्वागत कर खरीदी का शुभारंभ किया गया। एसएमएस प्रेषित किए गए किसानों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खरीदी कि गई।
ज्ञातत्व है कि शासन के निर्देशानुसार एसएमएस प्राप्त किसानों से ही निर्धारित केंद्र एवं तिथि पर खरीदी की जाएगी। किसानभाईयों से आग्रह किया गया है कि वे एस. एम. एस. प्राप्त होने पर ही खरीदी केंद्र पर जाकर अपनी उपज का विक्रय करें। शासन के निर्देशानुसार मूंग की खरीदी गोदाम स्तरीय केंद्रो पर ही की जानी है, जिसके क्रम में वर्तमान में 15 गोदाम स्तरीय केंद्र निर्धारित किये गये है, जिनकी संख्या आवश्यकतानुसार निरंतर बढ़ाई जायेगी।
जिले में तहसील इटारसी अंतर्गत एवरेस्ट वेयरहाऊस, दादाजी एसोसियेट, श्री कृपा जनरल मिल्क प्रायवेट लिमिटेड, गोदाम स्तरीय केंद्र निर्धारित किये गये है। इसी तरह तहसील सोहागपुर अंतर्गत श्री हरि वेयरहाऊस, श्री गोविंद वेयरहाऊस, श्री गोवर्धन वेयरहाऊस, चंदीवाला वेयरहाउस, तहसील डोलरिया अंतर्गत बजरंग वेयरहाऊस, तहसील होशंगाबाद अंतर्गत महावीर वेयरहाऊस, तहसील पिपरिया अंतर्गत श्री बृजभूमि लॉजिस्टिक एवं तहसील सिवनीमालवा अंतर्गत हरिकृष्णा वेयरहाऊस, माँ नर्मदा लॉजिस्टिक वेयरहाऊस शिवपुर, सांवरिया वेयरहाऊस झकलाय, बदरीनारायण पटेल वेयरहाऊस झकलाय एवं साईकृपा वेयरहाऊस चौतलाय में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी की जाएगी।